
इंडो नेपाल बॉर्डर 15 लाख नेपाली रुपए के साथ एक युवक गिरफ्तार,एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा के तिलहवा के समीप एसएसबी और पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख नेपाली रुपये बरामद किए । नेपाली रुपयों के संबंध में वैध कागजात न मिलने के कारण बरामद रकम पुलिस ने जब्त कर विधिक कार्यवाई में जुट गई है । नेपाली करेंसी के साथ पकड़े गए व्यक्ति का नाम बलराम है जो नौतनवा कस्बे का रहना वाला है।
पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान किया जा रहा है जिसके तहत आज चेकिंग के दौरान से 15 लाख नेपाली रुपये बरामद किया गया है और रुपया जब्त कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : घुघली में रहस्यमयी मौत: जली हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका